कायोत्सर्ग किसे कहते हैं ?
काया (शरीर) से उत्सर्ग (मोह छोड़कर) णमोकार मंत्र के आलम्बन से साँस के आने जाने पर ध्यान लगाते हुए –
- साँस लेते समय णमो अरिहंताणं
- साँस छोड़ते समय णमो सिद्धाणं
- साँस लेते समय णमो आइरियाणं
- साँस छोड़ते समय णमो उवज्झायाणं
- साँस लेते समय णमो लोए
- साँस छोड़ते हुए सव्वसाहूणं
इस प्रकार 27 श्वासोच्छ्वासों में 9 बार जाप करने को कायोत्सर्ग कहते हैं | इसमें लगभग 2 मिनट का समय लगता है।