लघु व्यवसाय एवं लघु उद्योगपतियों को लाभ पर बेविनार सम्पन्न
अखिल भारतीय जैन बैंकर फोरम की ट्रांस हिंडन गाजियाबाद शाखा द्वारा आयोजित बेविनार में अचार्यश्री बोले कोरोना संकटकाल में अनेक समस्याएं आयी है परंतु हमें उन समस्याओं से घबराना नहीं है, उसमें भी हमें मुस्कुराना हैं। राष्ट्रसंत सराकोद्धरक108 आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज जी ने ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से अखिल भारतीय जैन बैंकर फोरम की ट्रांस हिंडन गाजियाबाद शाखा के द्वारा आयोजित लघु व्यवसाय एवं लघु उद्योगपतियों के हेतु संगोष्ठी में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कंकर से शंकर एवं आत्मा से परमात्मा को बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन एक कला है हमें उसे सुंदर बनाना है l इसे बोझा या तनावयुक्त न बनाएं अपितु करोना महामारी के दौरान वासना एवं कामनाओं से ऊपर उठकर दूसरों की एवं दीन दुखियों की सेवा कर अपने जीवन को सुंदर बनाना है।
विषम परिस्थितियों को विलपावर से दूर करना है, कलयुग को सतयुग में बदलना है, यही सम्यक दर्शन हैl उन्होंने कहा आप सभी में अनेक क्षमताएं हैं उसका उपयोग करें एवं समाज के विकास में योगदान दें। अखिल भारतीय जैन बैंकर फोरम की ट्रांस हिंडन गाजियाबाद शाखा द्वारा वेबीनार का आयोजन एक सुंदर प्रयास है। इस वेबीनार के माध्यम से मुख्य वक्ताओं श्री आरसी लोधा जी, श्री एसएस जैन जी एवं ट्रांस हिंडन गाजियाबाद यूनिट के सचिव श्री अभिषेक जैन जी द्वारा सरकार द्वारा घोषित योजनाएं लघु उद्यमियों एवं व्यवसायियों हेतु किस प्रकार लाभदायक हैं , के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिससे निश्चित रूप से सभा में उपस्थित अनेकों उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों को इसका लाभ प्राप्त हुआ होगा एवं उन्हें मार्गदर्शन मिला होगा एवं उनकी समस्याओं का समाधान हुआ होगा l
आगे भी इन योजनाओं का उन्हें लाभ प्राप्त हो ऐसे प्रयास करते रहना चाहिए l इसी प्रकार की सभाएं फोरम की अन्य शाखाओं द्वारा भी आयोजित की जानी चाहिए ताकि देश के सभी भागों में जैन समाज के उद्यमियों एवं व्यवसायियों का इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके l आचार्य श्री ने कहां की सभा के सुंदर आयोजन के लिए राष्ट्रीय महासचिव श्री जे के जैन एवं ट्रांस हिंडन गाजियाबाद के सचिव श्री अभिषेक जैन को बहुत-बहुत साधुवाद एवं आशीर्वाद प्रदान करता हूं ल
सभा का शुभारंभ करते हुए यूनिट के अध्यक्ष श्री केवीएस जैन ने सभा में सम्मिलित हुए सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों एवं जैन बैंकर्स फोरम के सदस्यों का स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया l श्रीमती कमलेश जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया l संघस्थ ब्र. अनीता दीदी जी ने भी बेविनार में अपना मार्गदर्शन दिया l यूनिट के सचिव श्री अभिषेक जैन ने यूनिट की उपलब्धियों और किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया l इस अवसर पर बोलते हुए फोरम के राष्ट्रीय महासचिव श्री जे के जैन ने बताया कि अभी केवल 1 सप्ताह पूर्व ही आचार्यश्री के सान्निध्य में आयोजित वेबीनार सभा में यह निर्णय लिया गया था कि फोरम की शाखाओं द्वारा लघु उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों के लिए सरकार द्वारा घोषित तीन लाख करोड़ पैकेज का उन्हें किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकता है का संगोष्ठीयों के माध्यम से उन्हें जानकारी दें l
इतने कम समय में ट्रांस हिंडन गाजियाबाद शाखा द्वारा इसका आयोजन करना वास्तव में उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए शाखा के सचिव श्री अभिषेक जैन, अध्यक्ष श्री केवीएस जैन एवं शाखा यूनिट के सदस्यों को हार्दिक बधाई प्रदान करता हूं l उन्होंने बताया की फोरम की विभिन्न यूनिटों द्वारा समय-समय पर इसी प्रकार की संगोष्ठी का आयोजन कर जैन समाज के व्यवसायियों की बैंकिंग समस्याओं का निदान किया जाता रहता है एवं उन्हें बैंकिंग योजनाओं का ज्ञान प्रदान किया जाता रहता है l उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक उदाहरण है जहां व्यवसायियों को बैंकिंग संबंधी समस्याएं आई और उनका निराकरण हमारे उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से कराया गया l
इस अवसर पर कोटक महिंद्रा बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री अभिषेक जैन द्वारा सरकार द्वारा घोषित तीन लाख करोड़ पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दी । श्री आर सी लोढ़ा जी जो कि सेंट्रल बैंक से कार्यकारी निदेशक पद से सेवानिवृत्त हैं के द्वारा 50000 करोड़ के equity fund package एवं 20 हजार करोड़ के सपोर्टेड Debts पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l श्री सुख सागर जी जैन जो कि गाजियाबाद में SME शाखा में सहायक महाप्रबंधक हैं ने Contact less lending एवं पीएसबी लोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की l
इसके बाद सभा में उपस्थित उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों के द्वारा महसूस की की गई समस्याओं का भी पूर्ण रूप से समाधान किया गया l इस अवसर पर गाजियाबाद के उद्योगपति एवं तीर्थंकर आदिनाथ ट्रस्ट के महासचिव श्री नवीन जैन, बलबीर नगर के एक्सपोर्टर एवं वहां के जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री अचल जैन ने कोरोना महामारी के मध्य इस प्रकार की वेबीनार के माध्यम से आयोजित सभा को एक बहुत ही सफलतम प्रयास बताया एवं आयोजकों का इसके लिए आभार व्यक्त किया l
अंत में फोरम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बीसी जैन द्वारा सभा में उपस्थित सभी व्यवसायियों उद्योगपतियों एवं फोरम के सदस्यों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार व्यक्त किया गया।