अतिशय क्षेत्र पदमपुरा जी में भव्य मंगल प्रवेश
आचार्यश्री शांतिसागरजी छाणी महराज परम्परा के षष्ठपट्टाचार्य प.पू. सराकोद्धारक आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश कल दिनांक 24-12-2019 कोअतिशय क्षेत्र पदमपुरा जी में हुआ। आचार्यश्री ससंघ तिजारा जी से विहार करते हुए जयपुर के रास्ते पदमपुरा जी पंहुचे, आचार्यश्री ससंघ की अगवानी पदमपुरा जी मैं विराजाम माताजी ससंघ ने की, अतिशय क्षेत्र पदमपुरा जी में मंगल प्रवेश के उपरान्त धर्मसभा को पूज्य आचार्यश्री ने सम्बोधित किया।
सराकोद्धारक आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में पदमपुरा जी में होने वाले आगामी कार्यक्रम:
मानस्तम्भ मस्तिकाभिषेक महोत्सव
5 वर्षों में होने वाला मानस्तम्भ मस्तिकाभिषेक महोत्सव अतिशय क्षेत्र पदमपुरा जी में
दिनांक : 28 दिसंबर 2019
20 वां अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समरोह
दिनांक 29-दिसंबर 2019 को होने जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए ज्ञानसागर जी एप्प डाउनलोड करें।
जुड़ें हमारे व्हाट्सप्प नेटवर्क से अपना नाम लिख कर 9536835835 पर मैसेज करें