20 वर्ष बाद निवाई में भव्य मंगल प्रवेश
आचार्यश्री शांतिसागरजी छाणी महराज परम्परा के षष्ठपट्टाचार्य प.पू. सराकोद्धारक आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश आज दिनांक 15-01-2020 को निवाई में हुआ। आचार्यश्री ससंघ तिजारा जी से विहार करते हुए जयपुर के रास्ते निवाई पंहुचे, आचार्यश्री ससंघ की अगवानी निवाई में विराजाम मुनिराज ने की , मंगल प्रवेश के उपरान्त धर्मसभा को पूज्य आचार्यश्री ने सम्बोधित किया।
सराकोद्धारक आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में होने वाले आगामी कार्यक्रम:
राष्ट्रीय युवा सम्मलेन
जैन युवा प्रतिभाओं का सम्मान आचार्यश्री एंव माताजी के सानिध्य में
दिनांक : 26 जनवरी 2020
1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव
दिनांक : 31 जनवरी 2020 से 7 फरवरी 2020 तक
अधिक जानकारी के लिए ज्ञानसागर जी एप्प डाउनलोड करें।
जुड़ें हमारे व्हाट्सप्प नेटवर्क से अपना नाम लिख कर 9536835835 पर मैसेज करें