गुलाबी नगरी जयपुर में भव्य मंगल प्रवेश
आचार्यश्री शांतिसागरजी छाणी महराज परम्परा के प.पू. षष्ठपट्टाचार्य सराकोद्धारक आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश कल दिनांक 16-12-2019 को गुलाबी नगरी जयपुर में हुआ। आचार्यश्री ससंघ तिजारा जी से विहार करते हुए जयपुर पंहुचे, आचार्यश्री ससंघ की अगवानी पूज्य मुनि श्री विद्यासागरजी ससंघ ने की।
पूज्य आर्यिका भरतेशवरी माताजी ससंघ ने राणा जी की नसियां खानियाँ जी में आचार्यश्री और मुनि श्री ससंघ के दर्शन किये। अतिशय क्षेत्र खानियाँ जी में मंगल प्रवेश के उपरान्त धर्मसभा को पूज्य आचार्यश्री एंव पूज्य मुनि श्री विद्यासागरजी ने सम्बोधित किया।
आज पूज्य आचार्यश्री ससंघ का मंगल प्रवेश जौहरी बाज़ार जैन मंदिर में हुआ, जहाँ पूज्य आर्यिकाश्री 105 विजयमती माताजी ने 14 वर्षो के बाद आचार्यश्री ससंघ के दर्शन किये।
धन्य हैं, ऐसे मुनिराज जिनसे मिलन, वंदन और विहार में वात्सल्य का झरना झरता है।