जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी की बेविनार हुई सम्पन्न
दिनांक 17 जून 2020 को परम पूज्य षष्ठपट्टाचार्य सराकोद्धारक आचार्य श्री108 ज्ञानसागर जी महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी की वेबिनार सम्पन हुई, जिसमें जैन समाज कल्याण और उद्यमिता विषय पर विचार विमर्श हुआ। आचार्यश्री ने सभी को आशीर्वाद एंव मार्गदर्शन देते हुए कहा इस कोरोना महामारी से बचने के लिए जैन धर्म के बताये गये रास्ते पर चल कर इसे दूर भगा सकते है। आचार्यश्री ने कहा कि Enterpreneurship को बढ़ाकर समाज के जरुरतमंदों की पूर्ण मदद करने का आह्वान किया ताकि जैन समाज नौकरी देने वाला बने। नौकरी मांगना छोड़े, जिससे हमारी पुरानी परम्परा को कायम कर सकें।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान कोविड -19 महामारी के समय आचार्यश्री ज्ञानसागर जी की प्रेरणा से जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, फ़ूड पैकेट्स, सैंकड़ों की संख्या में वितरित करे। जिन लोगों की नौकरियां इस दौरान गयी उनको नौकरी दिलाने का प्रयास किया गया जिसमे 5-7 लोगों को नौकरी दिलवाई जा चुकी है और बाकी के लिए प्रयास जारी है। सबसे बड़ी बात यह रही कि लोगों को खाना तो मिला परन्तु उनके पास नकद राशि का बहुत अभाव था जिस कमी को दूर करने के लिए जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी के कईं चैप्टर ने अपने स्तर पर जरूरतमंदों को नकद राशि मदद की जिसमें विशेष रूप से इन्दौर में करीब 146 लोगों को, जयपुर से करीब 42 लोगों को तथा कोटा से करीब 15 लोगों को 1000 से 3000 रुपए की राशि देकर सहयोग किया गया। आने वाले समय में अन्य प्रकार जैसे लोन आदि दिलवाने में सहयोग किया जायेगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन इन्जी. पी. सी. छाबड़ा ने किया तथा सभी भाग लेने वाले इंजिनियरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में आचार्यश्री को नमोस्तु के बाद वेबिनार का समापन हुआ।
वेबिनार में जैन इंजीनियरिंग सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र सिंह जी जैन ने अपना कीनोट उद्बोधन दिया, अन्य बोलने वालों में हैदराबाद के जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रमोद जी जैन, औरगांबाद के श्री राजेश जी पाटनी , मुम्बई के प्रमोद जी भारिल, श्री ओमप्रकाश जी जैन सेवानिवृत्त राजस्थान के इनकम टेक्स कमिश्नर, देहली गाजियाबाद से श्री मदनलाल जी जैन, श्री नवीन जी जैन, गुड़गांव से अतुल जी, श्री सुरेश जैन, फरीदाबाद से अरूण जी, उदयपुर से अध्यक्ष बी. एल. खमेसरा, वाई के बोलियां, कोटा से अध्यक्ष आर के जैन, अरुण जैन, डीके जैन, पीसी सांधी, आर एल जैन, आर के बगड़ा, राजेश बगड़ा, आर के लुहाड़िया तथा करीब 35 सदस्य अन्य इंजीनियर्स ने उत्साह से भाग लिया।