Gyaan Yuva Parishad
परम पूज्य सरकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागरजी महाराज के कुछ अनन्य भग्क्तों ने आचार्श्री से प्रेरित होकर धर्म एव समाज कल्याण मैं अपना योगदान देने हेतु एक परिषद् के गढन का निर्णय आचार्यश्री के आगरा आगमन के दौरान किया जिसका नाम आचार्य श्री के नाम पर ही रखते हुए “ज्ञान युवा परिषद् ” रखने का निर्णेय आचार्यश्र के सानिध्य में करा.
आचार्यश्री के मार्गदर्शन में परिषद् अब तक कई समाज कल्याण एव धर्म प्रभना के कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है , जिसमे प्रमुखता से :
- प्रत्येक वर्ष महावीर जयंती पर अनेक कार्यक्र्म आयोजित करना.
- पर्युषण प्रव पर मंदिरो में अभिषेक एव शास्त्र सभा के आयोजन.
- आचार्यश्री के प्रमुख योजनाओं में से एक कर्रिएर काउंसलिंग को आगरा में सफल बनाने हेतु अनेक प्रयास.
- निरंतर मुनि महारजों के बिहार में शामिल होना एव उनके आहार आदि की व्यवस्ता बनाना.
परिषद निरंतर आचर्यश्री के सिद्धांतों एव उनके मर्गदर्शन में समाज कल्याण एव धर्म प्रभावना के कामो में प्रयासरत है
समपर्क सूत्रराजेश जैन – अध्यक्ष, अजय जैन – महामंत्री, रुपेश जैन (राजू )- कोषाध्य्क्ष