Gyaan Sagar Chetna Manch
आचार्य श्री जी के मंगल आशीर्वाद और प्रेरणा से 12/06/2014 को इस सँगठन का गठन बड़ा गांव मंदिर जी की ओर विहार करते समय रास्ते मे जैन मंदिर (बिनोली गांव) में किया गया था। जिसमें बुढ़ाना जैन समाज से बहुत सारे युवाओं को जोड़ा गया और जिसका उद्देश्य धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता और नगर में आए सभी साधुओं के आहार – विहार मे सम्मिलित होना है ।गुरूजी द्वारा दिए गए नियमों का प्रचार – प्रसार व्हाट्सऐप ग्रुपो के माध्यम से किया जाता है।
संपर्कसूत्र:- संदीप जैन -9259863506, अनुज जैन (अप्पू)-9927037411