Gyaan Jagriti Manch
आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज से प्रेरणा लेते हुए कुछ युवाओं ने समाज कल्याण और जैन धर्म की प्रभावना के लिए आचार्यश्री के आशीर्वाद से एक संस्था का गठन किया जिसका नाम “ज्ञान जाग्रति मंच ” रखा गया ।
संस्था का मुख्य कार्य मुनि महाराज आदि को विहार कराना, ब्लड कैम्प व मेडिकल कैम्प आदि लगाना, और आचार्य श्री के सानिध्य में आयोजित होने वाले सेमिनारों, सम्मेलनों एवं अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सहयोग करना एवं आचार्य श्री के कार्यक्रमों की जानकारी संस्था के फेसबुक व् व्हाट्सअप ग्रुपों में अपडेट करना आदि है।
संपर्क सूत्र :- वरुण जैन (गोल्डी) 9205431008 / मनोज जैन 9310660748