Gyaan Bhakt Pariwar
आचार्य 108 श्री ज्ञानसागर जी महाराज से प्रेरित होते हुए खतौली जैन समाज के कुछ लोगो ने एक धार्मिक परिवार की स्थापना का विचार बनाया। जिस विचार को आचार्य श्री के खतौली आगमन पर बल मिला। दिनांक 27/05/2014 को आचार्य श्री के आशीर्वाद से “ज्ञान भक्त परिवार ” की स्थापना साधु संतो की सेवा के लिए की गई ।
सम्पूर्ण ज्ञान भक्त परिवार इस बात को सुनिश्चित करता है की नगर में या नगर के आस पास के क्षेत्र में आये साधु संतों का निर्विघन आहार , विहार आदि हो । ज्ञान भक्त परिवार में कोई भी पदाधिकरी नहीं है सभी 17 सदस्य एक समान है ।
संपर्क सूत्र :- नीरज जैन (बंटी) – 9897017616 / रवि जैन – 9837054860