तृतीय अखिल भारतीय सी.ए सम्मेलन
प्रशान्तमूर्ति आचार्य श्री शांतिसागर जी ‘छाणी’ परम्परा के षष्ठ पट्टाचार्य परमपूज्य सराकोद्धारक आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आज दिनांक 17-11-19 को तृतीय अखिल भारतीय सी.ए सम्मेलन का आयोजन अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा जी में आयोजित हुआ।
सम्मेलन में देश भर से 300 से अधिक सी.ए ने भाग लिया।
टीम ज्ञानवाणी के Whatsapp नेटवर्क से जुड़ने के लिए 9536835835 को save करें तथा जय जिनेन्द्र भेजें।